देवास । इंडियन टेंडल एसोसिएशन देवास शाखा द्वारा जबड़े की हड्डी के उपचार पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में विदिशा मेडिकल कॉलेज दंत विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.ऋषि ठकराल ने उपस्थित डॉक्टरों को जबड़े की हड्डी के उपचार के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ. नितिन मुंगी, सचिव डॉ. अभिषेक सोनी, डॉ. राहुल राठौर, डॉ. अनामिका चौधरी, डॉ. वरूण आनंद, डॉ. अंकित अग्रवाल आदि उपस्थित थे। अंत में आभार डॉ. वरूण आनंद ने माना।