देवास। शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्र. 3 जो लक्ष्मीबाई मार्ग पर परिसर में संचालित किए जा रहे आवासीय बालक छात्रावास में अध्ययनरत 20 बच्चों के शयन के लिये रोटरी क्लब देवास द्वारा डबल स्टोरी पलंग भेंट किए गए।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में जिला शिक्षा केन्द्र सर्वशिक्षा अभियान के डीपीसी राजीव सूर्यवंशी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर रोटरी क्लब अध्यक्ष हेमंत वर्मा ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आगामी सत्र के अध्यक्ष सुधीर पंडित ने विद्यालय में अन्य आवश्यकताओं को पूर्ण करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन तथा अतिथियों का स्वागत संस्था के प्रधानाध्यापक सुरेश ठाकुर ने किया। इस अवसर पर रोटे. राधिका इंगले, रोटे. नवीन नाहर, रोटे संदीप भटनागर, रोटे प्रेमनाथ तिवारी, रोटे गोर्वधनसिंह चंदेेल, रोटे समरजीतसिंह, रोटे स्वप्निल वर्मा, रोटे डॉ. सुरेश शर्मा, रोटे दिनेश राठौर, रोटे मीना वर्मा, रोटेे नवीन कानूनगो आदि उपस्थित थे।