देवास। लायंस क्लब ऑफ देवास सिटी की नवठित कार्यकारिणी का शपथ विधि समारोह होटल रामाश्रय पेरेडाइज देवास में पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन परविंदर सिंह भाटिया एमजेएफ, झोन चेयरमेन लायन त्रिभुवनसिंह चावड़ा एवं इंदौर से पधारे मुख्य अतिथि अरविंद बागड़ी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। अध्यक्ष ला. ओमप्रकाश बंसल, प्रथम उपाध्यक्ष कैलाशचंद्र अग्रवाल, द्वितीय उपाध्यक्ष भगवान अग्रवाल, तृतीय उपाध्यक्ष दिनेश भूतड़ा, सचिव ला. प्रमोद गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष ला. विशाल अग्रवाल एवं अन्य पदाधिकारियों ने वर्ष 2019-20 का कार्यभार ग्रहण किया।
आयोजन में ला.के.के. धूत, ला. डॉ. शर्मा, ला. डॉ. प्रकाश गर्ग, ला. सुरेश परवाल, ला. मांगीलाल अग्रवाल, ला. औसाफ कुरैशी, ला. शरद अग्रवाल, ला. आर.पी. अग्रवाल, ला. अशोक जोशी का विशेष सहयोग रहा। आभार सचिव ला. प्रमोद गुप्ता एवं अध्यक्ष ला. ओमप्रकाश बंसल ने माना।