देवास। आज लोक निर्माण मंत्री माननीय सज्जनसिंह वर्मा ने बैठक लेकर नगरीय क्षेत्र के मेंढकी रोड रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य में आ रही बाधाएं को दूर करने के लिये कलेक्टर कार्यालय में बैठक ली। रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य में हो रही देरी पर चिंता व्यक्त करते हुए निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए और कहा कि सभी बाधाएं समय सीमा में दूर करना सुनिश्चित किया जाएं।
अतिक्रमण जल्द हटाने के लिये नगर निगम के अधिकारियो को निर्देश दिये साथ ही विद्युत मंडल द्वारा पोल शिफ्टिंग के समय बिजली कटौती की सूचना आम जनता को देकर नीयत समय मे कार्य को पुर्ण किया जाय। पेड़ो की शिफ्टिंग का कार्य भी जनता की सुविधा को ध्यान मे रखकर किया जाये ।
बैठक में विधायक श्रीमती गायत्रीराजे पवार, महापौर श्री सुभाष शर्मा, कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी, श्री मनोज राजानी, श्री श्याम होलानी, एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी, आयुक्त नगर निगम संजना जैन, मुख्य अभियंता सेतु निगम अखिलेश उपाध्याय, एसडीएम जीवनसिंह रजक, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग आरके जैन, अधीक्षण यंत्री विद्युत वितरण कंपनी डी.के. शर्मा, रेलवे के अधिकारीगण व अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।