विद्युत वितरण कंपनी सिंगावदा द्वारा आदर्श उपभोक्ताओं का सम्मान

देवास। 6 जुलाई को म.प्र.प.क्षे.वि.वि1 कंपनी सिंगावदा द्वारा नियमित बिल जमा करवाने वाले आदर्श उपभोक्ताओं का सम्मान सहायक यंत्री एम.एल. वर्मा द्वारा बेच लगाकर किया गया। जिसमें नेवरी, सिंगावदा, बोडानी, खजुरिया जागीर आदि के माखन, हरिचरण, मनोहर, इंदरसिंह, राजेन्द्र आदि का सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्री वर्मा ने उपभोक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए अपील की कि दिनोदिन आदर्श उपभोक्ताओं की संख्या में बढ़ोतरी हो।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply