सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी, देवास के 22 वर्ष पूर्ण होने पर स्थापना दिवस मनाया गया एवं इस अवसर पर छात्र समिति का गठन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम विद्यालय के निदेशक श्री चरनजीत सिंह अरोरा एवं श्रीमती अनुराधा अरोरा व प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह द्वारा माॅं सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। जिसमें कक्षा 6टी से 12वी तक के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
विद्यालय में सत्र 2019-20 के अंतर्गत छात्र-समिति का गठन किया गया। जिसमें विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को चार समूहों (हाउस), देवी अहिल्या, रानी पद्मिनी, महाराजा रणजीत सिंह एवं छत्रपति शिवाजी हाउस के अंतर्गत सम्मिलित किया गया। हेड बाॅय व हेड गर्ल का चयन चुनाव द्वारा किया गया, जिसमें कक्षा 6से 12 तक के विद्यार्थियों ने वोटिंग की। जिसमें कक्षा बारहवीं के छात्र विश्वास गुप्ता हेड बाॅय एवं कु. सौम्या संचोरिया को हेड गर्ल चुना गया एवं डेप्यूटी हेड बाॅय तनिश उपाध्याय एवं डेप्यूटी हेड गर्ल कु. इन्सिया बोहरा व तनिशा तम्हाने एवं अभिषेक माठेकर सांस्कृतिक सचिव व कु. सुमेधा ठाकुर व अक्षय चैधरी को क्रीड़ा सचिव मनोनीत किया गया।
इसी कार्यक्रम के तारतम्य में एकल नृत्य इंटर हाउस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कु. चिनमयी जाधव (रानी पद्मिनी हाउस) ने प्रथम, कु. खुशबू मिश्रा द्वितीय (महाराजा रणजीतसिंह हाउस) एवं कु. कृष्णा ताराणी (रानी पद्मिनी हाउस) को प्रोत्साहन पुरस्कार से नवाजा गया।
इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया गया था जिन्होंने अपने पुराने विद्यालय के अनुभवों को साझा किया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह ने गठित छात्र समिति के सदस्यों को बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, और आशा व्यक्त की कि सभी मनोनीत सदस्य विद्यालय में होने वाले अन्र्तसमूह (हाउस), सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं खेलकूद आदि कार्यक्रमों में अपनी भूमिका को पूरी निष्ठा, जिम्मेदारी एवं ईमानदारी से निभायेंगे।