काव्यगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सम्पन्न
देवास/ स्थानीय वरिष्ठ नागरिक संस्था के नव श्रृंगारित हॉल में श्री लक्ष्मी बाबूलाल पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। वरिष्ठ गीतकार शंकर कलाकार (महू),मानक शाह (कवि) नईदिल्ली, बंशीधर बंधु(मालवी गीतकार) शुजालपुर, रामलाल प्रजापति (वरिष्ठ पत्रकार) महू का सम्मान किया गया। समारोह की अध्यक्षता कलागुरु राजकुमार चंदन ने की, समारोह की भूमिका प्रमुख ट्रस्टी कवि शशिकान्त यादव शाशि ने प्रस्तुत की। स्वागत भाषण सचिव सुरेंद्रसिंह राजपूत हमसफर एवं संचालन व्यंग्यकार सुनील गाईड एवं गीतकार विनोद मंडलोई ने किया।
इसके साथ प्रारम्भ हुई काव्य गोष्ठी में इन्दौर, महू, नागदा, शुजालपुर , हाटपिपल्या, तराना, नान्देल व देवास के पचास से अधिक कवि, शायरों ने इस काव्य गोष्ठी को अपनी श्रेष्ठतम रचनाओं से यादगार बनाया। काव्य गोष्ठी नगर के सुप्रसिद्ध कवि स्व. दादा मदनमोहन व्यास को समर्पित थी। काव्य गोष्ठी में राजकुमार चन्दन, मानक शाह, शंकर कलाकार, रामलाल प्रजापति, बंशीधर बन्धु, देवकृष्ण व्यास , शशिकान्त यादव , सुरेन्द्र सिंह राजपूत हमसफऱ, प्रभाकर शर्मा ,ओंकारेश्वर गहलोत, जय प्रकाश तिवारी, विक्रम सिंह गोहिल, कैलाश सोनी सार्थक, प्रतिभा चन्द्र, मोना गुप्ता, डॉ.मनोरमा जैन, डॉ.अजित जैन, चेतन उपाध्यय, देव निरंजन, मोईन खान, इश्माईल नजऱ, अज़ीज़ रोशन, ओम प्रकाश यादव, सुनील गाईड, मुरलीधर मान्यधन्या, मनोहर कराड़ा , हरिशंकर पाटीदार, ग़ुलाब सिंह राजावत, बलराम बल्लू ,राज बैरागी, शुभम जैन, मक़सूद शाह, डॉ.इक़बाल मोदी, यशवंत पाटीदार सिंघम, राजेश चौधरी, राधेश्याम पांचाल, विजय जोशी, नरेन्द्र नवगोत्री, दिलीप मांडलिक, जयप्रकाश, धीरज साहा, पलक मेहता , संदीप कुमार, आदि कवियों ने रचना पाठ किया । कार्यक्रम के मुख्याकर्षण शंकर कलाकार के गीतों से के कार्यक्रम का समापन हुआ । आभार प्रभाकर शर्मा ने माना।