विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष असेंबली आयोजित सी आई ए द्वारा

सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी, देवास के कक्षा नौवी के छात्र-छात्राओं ने विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय स्थित आडीटोरियम में एक विशेष असेंबली आयोजित कर एवं सयाजी गेट स्थित एक टेलीविजन टाॅक शो व परिसंवाद एवं जागरूकता अभियान आयोजित किया गया।
तत्पश्चात् विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के द्वारा आज की समस्याओं जैसे बेरोजगारी, प्रदूषण, भ्रष्टाचार, नेसर्गिक साधनो की कमी, अशिक्षा आदि के द्वारा मानव विकास में बाधा बन रही जनसंख्या के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
छात्रों ने विश्व जनसंख्या दिवस मनाने के पीछे के उद्देश्य के बारे में बताया और सभी लोगों को बढ़ती स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जागरूक किया।
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह ने छात्र-छात्राओं की रचनात्मकता और प्रयासों की सराहना करते हुये जनसंख्या पर अंकुश लगाने पर जोर दिया।
उक्त कार्यक्रम शिक्षिका अनिता पवार, राखी रेवाडीकर, रिचा तिवारी एवं अभिषेक नागर व भरतेश राठौर के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply