त्रिविसीय आनंद मेलें का उद्घाटन

देवास। श्री माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा आनन्द मेले का उद्घाटन जिलाध्यक्ष राजकुमारी इनानी, जिला सचिव अरूणा भूतड़ा, समाज अध्यक्ष प्रहलाददास दाड, युवा संगठन अध्यक्ष विपिन डागा द्वारा किया गया । माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा स्मारिका अनुभूति का विमोचन भी किया गया।
महिला संगठन अध्यक्ष शोभा चिचाणी एवं सचिव मधु परवाल द्वारा समाज संगठन, युवा संगठन, सखी संगठन, महिला संगठन की पूर्व अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्यों का सम्मान किया गया। मेले में पुष्पा काबरा, मणी डागा, सरोज भूतड़ा, मधु झंवर, सुशीला परवाल, शीला डागा , कार्यकारिणी सदस्य मंजु लाठी, मीना गगरानी, रेखा भुराडिया, रेखा लाठी, मंगला परवाल, रंजना परवाल, उमा डागा, सुमन मूंदड़ा, ज्योति मालू, मधु परवाल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन चेतना माहेश्वरी व अनिता मंत्री द्वारा किया गया तथा आभार सुधा झंवर ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply