गुरु पूर्णिमा पर्व पर होंगे धार्मिक आयोजन के साथ पौधा रोपण

देवास । गायत्री शक्तिपीठ साकेत नगर एवं गायत्री प्रज्ञापीठ विजय नगर पर गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में 15 व 16 जुलाई को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
गायत्री शक्तिपीठ जनसंचार विभाग के विक्रमसिंह चौधरी एवं विकास चौहान ने बताया कि 15 जुलाई को प्रात: 6 बजे से शाम 6 बजे तक अखण्ड जप एवं शाम 7 बजे से दीपयज्ञ तथा 16 जुलाई को प्रात: 8.30 बजे से श्रीवेदमाता गायत्री, परम पूज्य गुरूदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्यजी, वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा एवं देवोहवान व देवपूजन कर पंचकुण्डीय गायत्री महायज्ञ प्रारंभ होगा साथ ही दीक्षा, यज्ञोपवित, विद्यारंभ सहित विभिन्न संस्कार होंगे। इस अवसर नि:शुल्क बाल संस्कार शाला का शुभारंभ किया जाएगा जिसमें नन्हें मुन्ने बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ साथ नैतिक, बौद्धिक एवं रचनात्मक ज्ञान का अभ्यास कराया जाएगा । प्रात: 11 बजे गायत्री महायज्ञ की पूर्णाहुति, आरती पश्चात गोष्ठी में पर्यावरण संरक्षा के लिए वृक्ष गंगा अभियान पर विस्तृत चर्चा होगी एवं पौधों का रोपण भी किया जाएगा साथ ही महाप्रसाद का वितरण होगा। इसी प्रकार गायत्री प्रज्ञापीठ विजयनगर पर 15 जुलाई को शाम 5 से 7 बजे तक अखण्ड जप एवं 7.15 बजे से दीपयज्ञ तथा 16 जुलाई को प्रात: 8.30 बजे से पंचकुण्डीय गायत्री महायज्ञ होगा साथ ही प्रज्ञापीठ संरक्षिका दुर्गा दीदी के सानिध्य में दीक्षा, यज्ञोपवित, पुंसवन सहित विभिन्न संस्कार होंगे एवं अखण्ड ज्योति प्रश्नोत्तरी के प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा । प्रात: 11 बजे गायत्री महायज्ञ की पूर्णाहुति पश्चात आरती एवं प्रसाद का वितरण होगा । शक्तिपीठ से जुड़े कई परिजन अपने अपने गांवों में संकल्प लेकर पौधे लगाएंगे । गायत्री शक्ति पीठ के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी महेश पंड्या एवं गायत्री प्रज्ञापीठ के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी राजेन्द्र पोरवाल ने समस्त भावनाशील परिजनों से अनुरोध किया है कि इस आध्यात्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply