लकी ड्रा के साथ आनंद मेलं का समापन

देवास। माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा त्रिदिवसीय आनंद मेले का समापन लक्की ड्रा खोलकर किया गया। आनंद मेला विगत 40 वर्षो से सफलता के नये आयाम बनाता जा रहा है। मेले में विभिन्न सामग्रियों के प्रदर्शन एवं विक्रय हेतु आकर्षित स्टाल लगाए गए थे। मेले में छाता सजाओ प्रतियोगिता में श्रद्धा झंवर को पुरस्कार दिया गया। महिला संगठन अध्यक्ष शोभा चिचाणी एवं सचिव मधुु परवाल ने बताया कि मेले में सत्तु के आटे का विक्रय किया गया। मेले को आकर्षक बनाने हेतुु चेतना माहेश्वरी एवं अनीता मंत्री द्वारा मनोरंजन तंबोला खिलाया।
मेले में शहर के कई गणमान्य नागरिकों के साथ समाज अध्यक्ष प्रहलाद दाड, सुरेश परवाल, उपाध्यक्ष सत्यनारायण लाठी, पूर्व अध्यक्ष कैलाश डागा, सतीश परवाल, दिनेश एम भूतड़ा ने उपस्थित होकर मेले की शोभा बढ़ाई। अंत में आभार मंगला परवाल एवं रंजना परवाल ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply