निगम संंबंधी समस्याओं की शिकायतों को दर्ज करने हेतु नगर निगम के कंट्रोल रूम को निर्देश जारी किए

देवास। शहर के नागरिकों की सफाई, पानी संबंधी शिकायतों को नगर निगम के कंट्रोल रूम नम्बर 07272-490500 में कर सकते हैं। नगर निगम आयुक्त संजना जैन द्वारा शहर के नागरिकों की पानी, सफाई एवं अन्य निगम संंबंधी समस्याओं की शिकायतों को दर्ज करने हेतु नगर निगम के कंट्रोल रूम को निर्देश जारी किए गए हैं।
कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों के निराकरण हेतु संबंधित विभागों को शिकायतों की सूचना देने हेतुु आर.एस. केलकर को जिम्मेदारी सौंपी गई। स्वास्थ्य विभाग से संबंधित शिकायतों को प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी भूषण पंवार मो.7024112326, जल प्रदाय विभाग, लोक निर्माण विभाग की शिकायत कार्यपालन यंत्री पियुष भार्गव 982760012, सिवरेज योजना, अमृत योजना की शिकायत कार्यपालन यंत्री कैलाश चौधरी 8770522285, प्रधानमंत्री आवास योजना की शिकायत कार्यपालन यंत्री कैलाश चौधरी 8770522285 एवं सहायक यंत्री इंदुप्रभा भारतीय 7024154913, एनयूएलएम शाखा की शिकायत नोडल अधिकारी आर.एस. केलकर 7024112317 एंव विशाल जगताप 7768064514 पर कर सकते हैं।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply