देवास। बालगढ सम्राट पुरी स्थित वाल्सल्य किड्स प्ले स्कूल में ग्रीन डे मनाया गया। प्राचार्य कविता सूर्यवंशी ने बताया कि ग्रीन डे केे अंतर्गत बच्चों द्वारा पौधा रोपण किया गया तथा बच्चों को पर्यावरण में पौधो की उपयोगिता को समझाया गया।
इस अवसर पर राहुल सूर्यवंशी, यशा अभयंकर, अलका मोदी, सिंधु तिवारी आदि उपस्थित थे।