इनरव्हील क्लब ने शा.प्रा.स्कूल कालूखेडी को बनाया हैप्पी स्कूल

देवास। इनरव्हील क्लब देवास द्वारा शासकीय प्राथमिक स्कूल कालूखेडी को हैप्पी स्कूल के रूप में चयनित किया। क्लब अध्यक्ष रेखा पांचाल ने बताया कि वर्षभर इस विद्यालय में सेवा कार्य किए जाएंगे। कार्यक्रम में यहां एल.आस.सी व रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष गोवर्धनसिंह चंदेल, के सहयोग से इनरव्हील क्लब ने फर्नीचर उपलब्ध कराए। प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों को कापियां वितरित की गई। सायरा कुरेशी द्वारा रबर, पेंसिल व कलर्स वितरित किए गए ।
इस अवसर पर विद्यालय शिक्षक माली सर, प्रतिभा कुमार, जीडीसी की प्रोफेसर शर्मिला काटे, सुरेश दसानिया, कारपेंटर सर, इनरव्हील सचिव सुनीता पाटिल, क्लब सदस्य पुष्पा शर्मा, मीनाक्षी त्रिपाठी, निर्मला दसानिया, चंद्रकांता शर्मा, रूपाली पुरोहित, राजेश्वरी जोशी, गीता मूंदड़ा शीला श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply