देवास। स्वसहायता समूहो कीे आजीविका गतिविधियों को बढ़ाया जावे । उक्त निर्देष दीनदयाल अन्त्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल के अतिरिक्त संचालक पंकज जैन एवं राज्य समन्वयक सुखदेव यादव द्वारा डे एनयूएलएम के कार्यो का क्षेत्रवार निरीक्षण के दौरान सबंधितो को दिये गये।
श्री जैन एवं यादव के द्वारा डे एनयूएलएम के कार्यो का निरीक्षण एवं स्वसहायता समूहो के सदस्यो के साथ बैठक कर चर्चा की गई तथा समझाइष देते हुये प्रेरित भी किया गया की आजीविका गतिविधियों को बढ़ाकर इसका लाभ अधिकाधिक ले। इनके द्वारा बेघर लोगो एवं राहगीरो के आश्रय स्थलो में ठहरने की व्यवस्था को भी देखा गया।
आयुक्त संजना जैन ने भी एनयूएलएम शाखा को निर्देश जारी किये गये इस वर्ष होने वाले स्वसहायता समूह के सदस्यो एवं बाजार मांग को दृष्टिगत् रखते कौषल प्रषिक्षणों का आयोजन किया जाये जिससे की स्वसहायता समूहो के स्थानीय स्तर पर अधिक से अधिक रोजगार स्थापित होकर उनकी आजीविका में बढ़ोत्तरी हो सके।