देवास। देवास में अभिरुचि ललित कला अकादमी एवं शोध संस्थान व रोटरी क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय चित्रकला शिविर और साहित्य संगोष्टी का विधिवत समापन हुआ। इस अवसर पर देश के विभिन्न स्थानों से आये हुए आमंत्रित चित्रकारों का सम्मान किया गया।
26,27,28 जुलाई तक स्थानीय परिणय वाटिका में इस कला आयोजन में कला चर्चा, कविता पाठ, चित्रकला केम्प हुआ, जिसमें चित्रकारों के साथ-साथ संस्थान के विद्यार्थियों ने भी शिविर में भाग लेकर केनवास पर अनेक सुंदर चित्र उकेरे। आमंत्रित कलाकारों का सम्मान विशेष अतिथि गौरी पंडित, देवास रोटरी क्लब के अध्यक्ष सुधीर पंडित,उज्जैन के चित्रकार डॉ. सी.एस. काले, इंदौर के चित्रकार राजेश पाटिल ने किया।
अतिथियों का स्वागत संस्थान की प्राचार्य डॉ. सोनाली चौहान व सचिव अमित पिठवे ने किया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष सुधीर पंडित ने बताया कि ऐसे कला आयोजन को देवास में करने का उद्देश्य यही है कि देवास की कला संस्कृति और इसकी परम्परा बनी रहे। चित्रकला क्षेत्र में इसकी एक लंबे अरसे से आवश्यकता थी जो इस शहर और कला शिक्षा में आने वाली पीढ़ी को ऐसे सृजनात्मक क्षेत्र में आगे आने के लिये प्रेरित करेगी।
कार्यक्रम में विनय अम्बर जबलपुर, रमेश आनंद देवास , अमित कल्ला जयपुर, श्याम कुमावत जलगाँव व अन्य कलाकारों ने भी अपने अनुभव साझा किए । संस्थान के अमित पिठवे ने बताया कि शिविर में निर्मित चित्रों की प्रदर्शनी शीघ्र ही अभिरुचि ललित कला अकादमी में आयोजित की जाएगी जिससे देवास के सभी कलाप्रेमी इसका अवलोकन कर सकेंगे ।