देवास/ स्थानीय विद्यालय सेंट थॉमस स्कूल देवास में गणमान्य अतिथियों के बीच बाल संसद का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ए.एस.पी. देवास श्री जगदीश डावर एवं ट्रेफिक डी.एस.पी. देवास श्री किरण शर्मा ने विद्यालय का आतिथ्य स्वीकार कर उपस्थित थे। कार्यक्रम में ओद्योगिक थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी श्री ब्रजेश श्रीवास्तव उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ततपश्चात अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। स्वागत बेला के उपरांत बाल संसद के बच्चों ने शपथ ली व हस्ताक्षर कर वचन पत्र प्राचार्या को सौपा।
इस गरिमामाय कार्यक्रम मे श्री किरण शर्मा ने अपने उद्बोधन में बच्चों को अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने एवं अपने पद की गरिमा बनाए रखने के तरीके बताये। साथ ही साथ उन्होने बच्चों में अपनी ओजस्वी वाणी से नई ऊर्जा का संचार किया इसी कड़ी में थाना प्रभारी श्री बृजेश श्रीवास्तव ने बच्चों के सामने अपनी बचपन की यादें बताई और बच्चों को रोमांचित किया। कार्यक्रम के अगले पड़ाव में कक्षा नवीं की छात्रा कुमारी खुशी मौर्य ने अपने नृत्य से सभी का मन मोह लिया और सभी ने करतल ध्वनि से कुमारी खुशी मौर्य का मनोबल बड़ाया व अभिवादन किया। छात्र- छात्राओं द्वारा सारे जहाँ से अच्छा गीत की मनमोहक प्रस्तुति भी दी गयी।
कार्यक्रम में संस्था संचालक श्री साजू सैमुएल एवं श्रीमति जेमी सैमुएल ब भी उपस्थित थे और उन्होने भी बच्चों का मनोबल बड़ाया ओर बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों व संचालक के साथ प्राचार्या श्रीमति मंजु एस। पिल्लई ए उप.प्राचार्य श्री जीबी पप्पाचन व बाल संसद के नवीन पदाधिकारियों ने मिलकर व्रक्षारोपन किया और प्रकृति सुरक्षा का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम का संचालन तनु चोपड़ा द्वारा किया व आभार रश्मि खड़खोड़कर ने माना।