वर्तमान में बढ़ते हुए गंभीर महिला अपराधों को रोकने के प्रयास एवं अपराधों से सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए ब्राइट स्टार पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल (M. P. Board) में 1 दिन की सुरक्षात्मक कार्यशाला का आयोजन देवास निर्भया टीम द्वारा किया गया इस कार्यशाला में विद्यार्थियों को विभिन्न अपराधों जैसे साइबर अपराध, कंप्यूटर, मोबाइल विभिन्न प्रकार की फर्जी एप्लीकेशन आदि से बचने के उपायों को सिटी कोतवाली प्रभारी श्री महेंद्र सिंह परमार के नेतृत्व में निर्भया प्रभारी कुसुम गोयल, एस. आई. अनिल चाकरे, एस आई K. C. गहलोत, प्रधान आरक्षक खलील खान ने अवगत कराया ।
उक्त प्रशासनिक टीम के पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न अपराधों पर प्रकाश डालते हुए अपने उद्बोधन द्वारा विस्तार से अपराध श्रेणियों के बारे में समझाया निर्भया प्रभारी कुसुम गोयल ने विद्यार्थियों को गुड टच और बैड टच के बारे में बताया कि इसकी सांकेतिक पहचान कर इसकी तुरंत सूचना पुलिस को देवे एस आई अनिल चाकरे ने होने वाले साइबर अपराधों से बचाव के बारे में विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी । थाना प्रभारी महेंद्र सिंह परमार द्वारा विद्यार्थियों को आईपीसी की धाराओं की जानकारी देते हुए स्लोगन “डायल 100 लगाओ और पुलिस बुलाओ” से परिचय कराते हुए साथ ही पर्यावरण सुरक्षा कैसे होती है उसकी जानकारी देते हुए सभी से शपथ ग्रहण करवाई तथा वृक्षारोपण करने व उसकी सुरक्षा की प्रतिज्ञा करवाई।
इस अवसर पर प्रशासनिक टीम का स्वागत संस्था अध्यक्ष सैयद अब्दुल बारी ,सचिव शब्बीर अहमद ,कार्यकारिणी सदस्य शरीफ शेख , प्राचार्य इरफाना कुरैशी एवं विद्यार्थियों द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन एवं आभार शिक्षिका कु. निलोफर शेख ने माना।