इंदौर रेनाथोन में देवास के धावकों ने बहाया पसीना

देवास। एआयएम देवास रनिंग गु्रप के कोच जितेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम देवास में स्वस्थ रहने के लिये सुबह 6 से 8 बजे तक निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। इंदौर में 3 अगस्त को रेनाथोन आयोजित की गई थी। जिसमें देवास के 100 से अधिक रनर्स ने हिस्सा लिया। जिसमें 43 किमी पेयर रन में प्रथम स्थान विकास गोलावटिया व जितेन्द्र पाल ने प्राप्त किया। 21 किमी पेयर रन में बालिका वर्ग में प्रथम स्थान खुशी पर्वत व अनुष्का तिवारी को मिला। 100 रनर्स में से ज्यादातर 34 वर्ष से अधिक उम्र के रनर थे जिन्होंने बिना रूके 21 किमी व 10.5 किमी की रेस पूरी की । डॉ. योगेश वालिम्बे, डॉ. तारीख एहमद, डॉ. बालूसिंह दरबार, सुरेन्द्र शुक्ला, संदीप वर्मा, अजयसिंह राठौर, सुमित जोशी, अजय दायमा, डॉ. शमिता चतुर्वेदी, राधा शुक्ल, शीतल वर्मा, योगा टीचर मोनू तिवारी, सोनिया सिंह, एवं सीनियर रनर्स ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply