देवास / स्थानीय सेंट थॉमस विद्यालय बालगढ़ के कक्षा नवीं के विद्यार्थियों ने विद्यालय में सीड बॉल बनाना सीखा व उसके फ़ायदों के बारे में जाना।
सीड बॉल बनाने के उपरांत विद्यार्थी स्थानीय शंकरगढ़ स्थीत पहाड़ी पर पहुंचे और वहाँ बॉल का प्रयोग करना सीखा इसके पहले बच्चों ने शंकरगढ़ स्थीत गौ शाला का अवलोकन किया व वहाँ के संचालक श्री विक्रम सिंह से मिलकर गायों के जीवन चर्या के बारे में जाना।
साथ ही विद्यार्थीओ ने स्वयं अपने घर से लाये रोटियों को गायों को खिलाकर प्रसन्नता का अनुभव किया।
विद्यालय द्वारा इस कार्यशाला व भ्रमण का आयोजन सीबीएसई शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत किया गया था। इस पूरे भ्रमण में शिक्षक श्री आशीष नरवारे, श्री अंकित पंचाल व श्रीमति संगीता यादव की मुख्य भूमिका रही।