देवास। रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार वित्तीय सहायता मिशन के अंतर्गत मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक की इटावा शाखा में माध्यमिक विद्या केन्द्र 3 के आठवी कक्षा के विद्यार्थियों के लियेे बैंक एवं रोटरी क्लब के तत्वावधान में शिक्षा सभा का आयोजन किया गया । जिसमें स्कूल के 35 बच्चों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब की ओर से अध्यक्ष सुधीर पंडित, जी.एस. चंदेल, नवीन नाहर उपस्थित हुए। बैंक की ओर से मुख्यप्रबंधक ए.के.श्रीवास्तव ने सभी का शाब्दिक एंव पुष्प द्वारा स्वागत किया। सेवानिवृत्त मुख्य प्रबंधक लर्निंग एण्ड ट्रेनिंग हेड संदीप भटनागर ने उपस्थित बच्चों को वित्तीय साक्षरता पर उद्बोधन दिया। शाखा में निधि जैन ने बच्चों को बैंकिंग परिदृश्य की जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन अजय कानूनगो ने किया तथा आभार वरिष्ठ अधिकारी मोहन परिहार ने माना।