शा हाई स्कूल इटावा में सायकल वितरण

देवास। 8 अगस्त को शा. हाई स्कूल इटावा में एस. एम.डी. सी. अध्यक्ष डाली बाई एवं प्रभारी प्राचार्य आर.एस. सोलंकी,प्रदीप राणा,सरला सोनी, राजेश वर्मा, गजेन्द्र परमार, छगनलाल परिहार,एश्वर्य मिश्र, शोभा अष्टेकर, कुसुम मेहरा,प्रीति चोरे,संगीता वर्मा,रक्षा परमार,रामेश्वर नवगोत्री की उपस्थिति में छात्राओं को सायकल का वितरण किया गया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply