कार्यशाला आयोजित कर सफाई कर्मचारियों को निर्देश दिए

देवास। स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में शहर की सफाई व्यवस्था में कसावट लाने एवं गीले सुखे कचरे के प्रति नागरिको से जागरूकता बनाये रखने के उदद्श्य को लेकर निगम आयुक्त संजना जैन द्वारा निगम के झोन क्रमांक 01 एवं 02 के सफाई मित्रो को सफाई के प्रति सजग रहकर कार्य करने हेतु नगर निगम के प्रशासनिक भवन में एक कार्यशाला आयोजित कर दिशा निर्देश के साथ मार्गदर्शन भी दिया गया।
कार्यशाला मे आयुक्त द्वारा दरोगाओं एवं सफाई श्रमिकों को प्रमुख रूप से अपने-अपने वार्डो मे स्थित नालियो की व्यापक तौर पर सफाई करने, स्वच्छ भरत मिशन के मुख्य घटक गीले, सुखे कचरे के पृथक्की करण, घरेलु हानिकारक कचरे को अलग अलग करने हेतु नागरिको से घरो घर सम्पर्क कर दो डस्टबीनो का उपयोग करने का तथा निगम की घरो घर कचरा संग्रहण गाडी मे गीले, सुखे कचरे के कम्पार्टमेंटो मे कचरा डालने हेतु प्रेरित करने की समझाईश दी गई।
कार्यशाला मे स्वच्छ भारत मिशन नोडल आफिसर एवं प्र.स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश जारी किये गये कि सफाई मित्रो को आवश्यक सफाई उपकरणो के साथ ही सफाई कार्यो मे लगने वाले हेण्ड ग्लोब्स, गमबूट आदि भी उपलब्ध करायें।
कार्यशाला मे स्वच्छ भारत मिशन के स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 हेतु मिले निर्देशो पर शहर में प्रमुख स्थलों पर लगाए गए लिटरबीन प्रतिदिन खाली करने,डिवाईडरों एवं प्रतिमाओं की सफाई करने, शौचालयों की नियमित सफाई करने के निर्देश आयुक्त द्वारा स्वास्थ्य विभाग नोडल अधिकारी, स्वास्थ्य निरीक्षको को दिये गये। कार्यशाला में आयुक्त द्वारा ओडीएफ ++ के बारे में भी बताया गया।
आयुक्त द्वारा सभी सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालयों की टूटफूट की रिपोर्ट दरोगाओं को देने के निर्देश दिए गए तथा आवश्यकतानुसार शौचालयों के निर्माण के निर्देश संबंधित शाखा को दिए गए। कार्यशाला में निगम नोडल अधिकारी आर एस केलकर, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी भूूषण पंवार, स्वच्छ भारत मिशन इंजीनियर गुंजन सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply