भोपाल रोड़ स्थित सेन थाॅम एकेडमी में विद्यार्थी परिषद 2019-20 का गठन समारोह सम्पन्न हुआ। इस उपलक्ष्य पर मुख्य अतिथि के रूप में रेवरेंट साइमन राज़्-निर्देशक सेन्ट पाॅल इन्स्टीट्यूट आफ प्रोफेष्नल स्ट्डीज, इन्दौर से रहे। मुख्य अतिथि के द्वारा ज्ञानदीप को प्रकाषित कर वाद्य यंत्रों की मधुर थाप पर मार्चपास्ट के साथ इस कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
इस परिषद के अंतर्गत कुल 42 पदों पर विद्यार्थियों को नियुक्त किया गया। जिनमें भाषा समिति के अंतर्गत- रामार्चा मिश्रा, श्रेया सोनगरा, इंसिया जोहर, प्रवि महाजन,रिंकू वर्मा , खेल समिति के अंतर्गत- प्रतिभा राजोरिया, निलेष धाकड़, धीरज सिंह पंवार, भव्या जैन, जयेष नागर, वृद्धि खट्टर एवं अनुषासन समिति के अंतर्गत-हर्षल पुरोहित, प्रतिभा ठाकुर, सोनम सिकरवार, पलक सोनी, वैेष्णवी गोरडे़ , आदित्य पटेल, सार्थक डागा, आस्था चैहान, आर्दश राजन नायर, सलोनी खींची सदस्यों के साथ-साथ हेड बाॅय पीयूष छाबड़िया, हेड गर्ल शेरोन एल्सा साजन, सीनियर रेड हाऊस कैप्टन लक्ष्मी शर्मा , वाइस कैप्टन किरण पंवार, जूनियर रेड आऊस कैप्टन हर्षवर्धन सिंह चैहान, वाइस कैप्टन रूपाली पटेल, सीनियर यलो हाऊस कैप्टन- याषिका जसवानी, वाइस कैप्टन विजय आर्य, जूनियर यलो हाऊस कैप्टन विनिका पटेल, वाइस कैप्टन सौम्य यादव, सीनियर ग्रीन हाऊस कैप्टन- खुशी पांडे, वाइस कैप्टन अधिश तिवारी, जूनियर ग्रीन हाऊस कैप्टन अक्षय खंडेलवाल, वाइस कैप्टन सुजल भारती सीनियर ब्लू हाऊस कैप्टन- कुश गुप्ता, वाइस कैप्टन असेफा शेख, जूनियर ब्लू हाऊस कैप्टन भाविषा माहेष्वरी, वाइस कैप्टन प्रतिभा परमार को कार्यभार सोैपा गया।
मुख्य अतिथि के द्वारा परिषद के सभी सदस्यों को षपथ दिलवाई गई साथ ही प्रेरणात्मक उद्बोधन देते हुए उन्होंने विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने को कहा। विद्यालय को इस लक्ष्य प्राप्त करने हेतु एक ऐसा जरिया बताया जिसके माध्यम से विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, वाक् क्षमता, सामांजस्यता एवं सहयोग की भावना का विकास होता है। सेन थाॅम एकेडमी की भव्यता, प्रबंधन एवं शिक्षकगणों की प्रषंसा करते हुए विद्यार्थियों को इसकी विविधताओं से अवगत कराया। उद्बोधन के पष्चात् समिति सदस्यों ने भी अपने कार्य को षांति, धेैर्य, एवं सौहार्द के साथ निभाने का प्रण किया। विद्यार्थी परिषद के सभी सदस्यों को मुख्य अतिथि रेवरेंट साइमन राज़्, निर्देशक श्री सुनील थाॅमस, निर्देशिका श्रीमती हैंसी थाॅमस एवं प्राचार्य ललित कुमार गुलवने के द्वारा सेशे एवं बेैचेस पहनाकर शुभकामनाए दी गई।
विगत वर्ष 2018-19 की बोर्ड कक्षाओं में विषयानुसार शत्-प्रतिशत प्राप्तांक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को स्मृति चिह्न एवं प्रोत्साहन राशि देकर सराहा गया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 12वीं की विद्यार्थी राशि जैन एवं आभार कक्षा 9वीं के आर्दश द्विवेदी द्वारा माना गया।