हर्षोल्लास से मनाया गया 15 अगस्त 2019 का स्वतंत्रता दिवस

देवास – मुखर्जीनगर स्थित प्रतिष्ठित संस्था ज्ञान सागर अकादमी में 73वाँ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विगत वर्ष के कक्षा 12वीं एवं 10वीं में विद्यालय की प्राविण्य सुची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अक्षय पांडे एवं आलोक प्रताप सिंह तथा उनके अभिभावक श्री प्रकाश पांडे, श्रीमती वंदना पांडे, अंकित पांडे, अशोक सिंह, श्रीमती आशा देवी उपस्थित थे।
प्राचार्य श्री संदीप महाजन (विजयवर्गीय) एवं अतिथियों के कर कमलों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
माननीय प्राचार्य द्वारा अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया। तदुपरांत विदयालय की हेड गर्ल प्रियांशी शिवहरे द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। कार्यक्रम का संचालन स्नेहा सेठ व छाया पटेल ने किया। कार्यक्रम को अग्रीम रूप प्रदान करते हुए विद्यालय के बालक-बालिकाओं द्वारा राष्ट्रभक्ति पर आधारित गीत की प्रस्तुति से विद्यालय परिसर गूँज उठा। छात्रों द्वारा नृत्य की अप्रतिम प्रस्तुति दी गई। विद्यालय की सचिव कु‐ संस्कृति भौंडेले के भाषण द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति को ताजा़ किया गया। प्रचार्या द्वारा यह बताया गया कि भावी पीढ़ी का समाज एवं देश के प्रति क्या दायित्व है तथा देशभक्ति का महत्व समझाकर छात्रों का मार्गदर्शन किया गया। हेड बाय आभस पचौरी द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। विद्यालय परिसर में मिठाई वितरित कर कार्यक्रम का समापन हुआ।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply