सेना फार्मास्युटिकल ने किया सैनिकों का सम्मान

देवास। सेना फार्मास्युटिकल द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की तरह ही 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व के अंतर्गत 18 अगस्त रविवार को भारत के वीर सैनिको का सम्मान समारोह महाकाल गार्डन ईटावा देवास मे आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप मे डॉ. डी पी श्रीवास्तव, विशेष अतिथी के वरिष्ठ चिकीत्सक डॉ. योगेश वालिम्बे एवं डॉ. रूपसिह नागर भौरासा वाले रहे। कार्यक्रम मे देवास जिले के घिचलाई ग्राम के शहीद सेनिक निलेश धाकड के पिताजी सुखराम धाकड एवं बडे भाई रजनीश धाकड को सेना फार्मास्युटिकल द्वारा 11000/- की सम्मान राशि डॉक्टर्स के हाथो से प्रदान की गयी ।
इस अवसर पर डॉ. आलोक श्रीवास्तव, डॉ. रूपसिंह नागर, डॉ. किरण मिश्रा, डॉ. सुमन मिश्रा, डॉ. हितेश दलाल, डॉ. शिवनन्दन वर्मा सहित भूतपूर्व सैनिक जयवीर सिह कुशवाह भी उपस्थित रहे जो की सेना मे जाने की तैयारी करने वाले जवानो को मार्गदर्शन प्रदान करते है । उपस्थित रहे। डॉ. डी पी श्रीवास्तव ने अपने भाषण मे सरकार द्वारा धारा 370 को खत्म किये जाने के निर्णय का समर्थन किया । डॉ. योगेश बालिम्बे ने डॉ. श्रीवास्तव की बातो का समर्थन कर अपने विचार व्यक्त किये। डॉ. रूपसिंह नागर ने देवास जिले के सेनिको और शहीदो पर गर्व महसुस करते हुवे अपने विचारो को सब के सामने रखा। संचालन विनायक होस्पिटल के जयसिंग सेन्धव द्वारा किया गया तथा अंत मे सभी का आभार सेना फार्मास्युटिकल द्वारा प्रकट किया गया और भविष्य मे ऐस कार्यक्रम को सतत करने की बात कही।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply