महिलाओं द्वारा आत्मरक्षा के उपाय हेतु कार्यशाला सम्पन्न

देवास। माहीलाओं एवं लड़कियों पर बढ़ रहे अत्याचार, हिँसा एवं आए दिन हो रहे शोषण के विरुद्ध महिलाओं एवं लडकियों को अपनी आत्म रक्षा करने व अपने आत्म सम्मान को बचाए रखने के लिये इन्दौर के विजेंद्र खरसोदीया(NIS) संचालक एवं सचिव (PEHOI) के द्वारा कार्य शाला का आयोजन मध्यभारत पश्चिम प्रान्त मुख्य शाखा देवास, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा दिनांक 20/8/19 मंगलवार को मौड़ परिसर, त्रिशूल नमकीन के सामने, सरदार पटेल मार्ग पर किया गया।। कार्यशाला में महिलाओं को विजेंद्र एवं उनकी टीम ने बहुत ही आसान तरीके से प्रेक्टिकल कर के बताया कि महिलाओं के पास सुरक्षा का कुछ उपाय नही होने पर भी वे किस प्रकार से अपनी रक्षा स्वयं कर सकती है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुमन मूंदड़ा, अरूणा सोनी, रचना तलाटी राजश्री सोनी, स्वाती मुदडा कविता जोशी प्राची माहेश्वरी, शीतल सोनी, अन्तिम अग्रवाल, श्वेता मंत्री ,सारिका सोनी,शशी खंडेलवाल, वृषाली आप्टे आदि उपस्थित रही। कार्यक्रम में आभार भारत विकास परिषद की ओर से किया गया।
यह जानकारी मीडिया प्रभारी बबलू राव द्वारा दी गई।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply