मंदसौर में भी देवास के खिलाडिय़ों का दबदबा

देवास। मंदसौर में 20 एवं 21 अगस्त को आयोजित हुई संभाग स्तरीय शालेय बेडमिनटन स्पर्धा में देवास अंडर 14 बालक टीम ने विजेता होने का गौरव हासिल किया। वही 3 खिलाड़ी तेजस बारोड, गुरजोत सिंह खनुजा, आरुष सुपेकर का चयन राज्य स्तरीय स्पर्धा के लिए हुआ।
इनके साथ देवास की बालिका टीम ने भी अब तक का श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सेमीफ़ाइनल तक जगह बनायी। खिलाड़ी लक्ष्मी सातालकर, अक्षिता पाँचाल, आदर्श राज पटेल, नबील कुरेशी, हिमांशु कारपेंटर, रबजोत सिंह खनुजा, आर्यन पटेल ने भी अब तक का श्रेष्ठ प्रदर्शन कर देवास का गौरव बढाया। खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर जि़ला खेल अधिकारी रुचि शर्मा ,अमरजीत सिंह खनुजा, खिलाडिय़ों के कोच दिलीप महाजन, यशवंत डागोरा, अजय दायमा ,अनिल सुपेकर ,प्रसाद सुपेकर एवं गोल्ड शटल फ़्लाय बेडमिंटन एकेडमी पदाधिकारीयों में अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, सचिव अर्जुन सिंह, सहसचिव उज्जवल सातालकर, उपाध्यक्ष अंकुर बाँठिया निलेश पटेल, कोषाध्यक्ष किशोर पाँचाल ,समन्वयक नरेंद्र सोनी व सदस्य अरविन्दर सिंह खनुजा ,ओमप्रकाश नरोलिया, ज़हीर कुरेशि, जितेंद्र वर्मा, प्रकाश बारोड, प्रकृति बाँठिया, लीना लोंढ़े, नित अरोरा, यश सोनी, शुभम मालवीय, रॉबिन राजपाल अक्षय गुप्ता आदि ने हर्ष व्यक्त किया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply