राष्ट्रीय स्तरीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में खिलाडियो ने जीते स्वर्ण पदक

देवास। अमृतसर पंजाब मे 17 से 18 अगस्त को रेफरी सेमिनार और 18 से 21 अगस्त तक रास्ट्रीय पेंचक सिलाट जूनियर चम्पियनशीप गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी मे सम्पन्न हुई। पेंचक सिलाट एसोसिएशन मध्यप्रदेश के महासचिव अभय श्रीवास और अध्यक्ष अबरार अहमद शेख ने बताया की मध्यप्रदेश के टीम कोच भुमिका जैन के नेतृत्व मे 11 खिलाडियो ने भाग लेकर 2 स्वर्ण, 2 रजत और 1 कास्य पदक जीता। फाईट मे अपने वर्ग समूह मे लक्ष्मी मालवीय ने स्वर्ण पदक वैष्णवी गोर्डे ने कांस्य पदक और राघवेंद्र शर्मा ने रजत पदक जीते। टूगल (सैनी इवेंट) मे हार्दिक काले ने स्वर्ण और वैष्णवी गोर्डे ने रजत पदक जीता। इसी प्रकार मध्यप्रदेश इन पदको के साथ भारत मे छठा स्थान प्राप्त किया।
इनके आलवा सन्जनासिंह राजपूत, रिशब जायसवाल, पुलकित श्रीवास, सोहेल मंसुरी, दक्ष गोस्वामी, अमन रेतोलीया, साहिल खान ने अच्छा प्रदर्शन किया। खिलाडियो की इस सफलता पर अबरार अहमद शेख, राजीव सूर्यवंशी, मास्टर सईद आलम, हितेन्द्र दांडे, संदीप जाधव, रितेश सूर्यवंशी, शेहरून निशा अंसारी, पूजा खाटवा और समस्त युनिवर्सल मार्शल आर्ट अकादमी के कोच खिलाडियो ने बधाई दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply