देवास। महाराज तुकोजीराव पवार की स्मृति में पाश्र्व गायक मुकेश की पुण्यतिथि के अवसर पर संस्था मालव सुर संगम की अनूठी प्रस्तुति यादें का आयोजन आज 25 अगस्त रविवार को सायं 7 बजे से उज्जैन रोड आनंद हॉल(टॉकिज) में होगा। कार्यक्रम के सूत्रधार चेतन उपाध्याय ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार मालव सुर संगम देवास द्वारा शहर के दिवंगत विशिष्ट व्यक्तियों को यादे कार्यक्रम के अंतर्गत महान गायकों के गीतों के साथ स्वरांजलि के माध्यम से आदरांजलि दी जाती है।
इस आयोजन में इस वर्ष स्व. नारायणदास मूंदड़ा, स्व. वैद्य लक्ष्मीकांत शर्मा, स्व. मदनलाल भास्कर एवं स्व. मदन मोहन व्यास को आदरांजलि अर्पित करने के साथ उक्त विशिष्ट व्यक्तित्वों की स्मृति में शहर के समाजसेवी एवं विशिष्ट व्यक्तित्वो को सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी, विधायक गायत्री राजे पवार, विक्रमसिंह पवार, महापौर सुभाष शर्मा, पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिलराजसिंह सिकरवार, समाज सेवी राधेश्याम सोनी, विधायक प्रतिनिधि रवि जैन होंगे।
दीपेश जैन न्यूज टेम्पल इंदौर के संगीत निर्देशन में गायक शिव हरदेनिया मालव मुकेश उज्जैन, देवेन्द्र पंडित मिनी महेन्द्र कपूर, आर्या पुरोहित भोपाल, नुपुर कौशल इंदौर, डॉ. मोहम्मद शादाब उज्जैन, नरेश मालवीय भोपाल, वीणा पुरोहित भोपाल द्वारा सदाबहार गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। कलाकारों द्वारा कश्मीर पर विशेष प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम का संचालन चेतन उपाध्याय एवं अरविंद त्रिवेदी द्वारा किया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक आनंद कोठारी, राजकुमार चंदन, हिमांशु राठौर, बिद्युत मालाकार, अतुल सोनी, सलीम शेख, बसंत वर्मा आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।