देवास के फोटोग्राफरों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पाया पुरस्कार

देवास। देवास शहर के छायाकारो ने अपनी फोटोग्राफी कला से धार में आयोजित राज्यस्तरीय छायाचित्र प्रतियोगिता में सभी को अचंभित कर दिया। इस अवसर पर निर्णायक समिति के द्वारा टॉप टेन प्रतियोगियों की सूची में देवास के चार फोटोग्राफर शामिल थे जिन्हें पुरस्कार ग्रहण हेतु धार आमंत्रित किया गया था। प्रदर्षनी में 126 फोटोग्राफ प्रदर्षित किए गए। धार जिला कैमरा एसोसिएशन के डिजिटल आर्टिस्ट गु्रप द्वारा पर्यावरण विषय पर राज्य स्तरीय छायाचित्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
इस प्रतियोगिता में पर्यावरण के नेचर विषय पर राज्य भर से 170 छायाकारों की करीब छ:सौ से अधिक छायाचित्र प्राप्त हुए। धार में आयोजित एक गरिमामयी समारोह में निर्णायक समिति ने देवास के सौरभ दुबे को प्रथम पुरस्कार, स्वपनिल गायके को तृतीय पुरस्कार तथा जितेंद्र शर्मा को विशेष सम्मान पुरस्कार की घोषणा की। प्रदर्शनी में मुकेश देवतवाल के छायाचित्रों सहित देवास के छायाकारों के कुल 18 छायाचित्र प्रदर्शनी में प्रदर्शित किए गए।
इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि मप्र शासन के वन मंत्री उमंग सिंगार, वरूण कपूर , अति.पुलिस महानिदेशक, इंदौर रेंज, आनंद दिक्षित छायाकार, गुरदास दुआ, अखिल हार्डिया, मनीष भटनागर, तनवीर फारूखी, गिरीष किंगर, नीरज विष्वकर्मा आदि की उपस्थिति में सौरभ दुबे के मेघालय में लिए गए वाटरफाल के छायाचित्र को रू. 21000/- की राशि का प्रथम पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र दिया गया। स्वप्निल गायके के सिरपुर लेक में लिए गए फ्लेमिंगो के छायाचित्र को रू 5100/- की राशि, प्रमाण पत्र सहित तृतीय पुरस्कार के रूप में प्रदान की गई। जितेंद्र शर्मा को उनके लेह-लद्दाख के छायाचित्र के लिए विषेष सम्मान प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply