देवास। नगर के समस्त मिठाई नमकीन एसो. के सदस्यो द्वारा माँ चामुण्डा अन्नक्षेत्र पर पत्रिका का विमोचन किया गया। जिसमे सभी व्यापारी बंधुओ के विज्ञापन, मोबाईल नंबर व समस्त प्रशासन व अधिकारियो के नंबर प्रकाशित किए गए है।
मिठाई नमकीन के वरिष्ठ प्रहलाद माहेश्वरी के मुख्य आतिथ्य में पत्रिका का विमोचन किया गया। एसो. अध्यक्ष श्रीराम कुमावत एवं सचिव अफजल भाई ने सभी को पत्रिका वितरीत की। इस अवसर पर अरविंद मुंदड़ा, देवकरण खींची, मोहन गुप्ता, कन्हैयालाला, अभिमन्यु पाटील, पुरणमल, सुरेश भुरा आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी दिनेश पप्पी भूतड़ा ने दी।