इंक्रेडिबल इंडियन आइकॉन अवॉर्ड से सम्मानित हुई देवास की पुष्पलतासिह सोनगरा

देवास। वुमन पावर सोसायटी द्वारा आयोजित इंक्रेडिबल इंडियन आइकॉन अवार्ड का आयोजन विगत दिनो इंदौर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में पूरे भारत से उत्कृष्ट कार्य, सामाजिक कार्य करने वाले और देश को गौरवान्वित करने वालों को सम्मान किया गया। इसी के अंतर्गत भाजपा महिला मोर्चा जिलामंत्री पुष्पलतासिह सोनगरा को इंक्रेडिबल इंडियन आइकॉन अवार्ड से नवाजा गया। ये सम्मान वुमन पावर सोसासटी की प्रदेश उपाध्यक्ष श्वेता माहेश्वरी, मप्र प्रभारी संजय अग्रवाल द्वारा इंदौर सांसद शंकर ललवानी एवं श्रेष्ठा जोशी की उपस्थिति में दिया गया।
श्रीमती सोनगरा ने विधायक गायत्रीराजे पवार के नेतृत्व मे महिला एंव बाल उत्थान, बेटी बचाओ, महिला सशक्तिकरण महिलाओ के कानून सुरक्षा व अधिकारों के लिये हमेशा किया है और आगे भी करती रहेगी। इसके लिए उन्हें यह सम्मान मिला। श्रीमती सोनगरा ने समाज के साथ परिवार व देवास का नाम भी रोशन किया है। उक्त जानकारी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष श्रीमती लता राय ने दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply