देवास। सेठ जीतमल कमलाबाई अग्रवाल पारमार्थिक ट्रस्ट रामाश्रय द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर में सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण एवं शहरी लोगो ने उपचार कराया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित के साथ हुआ। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आरके सक्सेना, मुरलीधर नेत्र चिकित्सालय के चिकित्सको ने जाँच पश्चात आवश्यक आपरेशन की जिम्मेदारी संभाली। हड्डीरोग विशेषज्ञ डॉ. अवतारसिंह सलूजा, इएनटी विशेषज्ञ डॉ. इंद्रदीप अरोरा ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
इस अवसर पर विशेष रूप से गरीब वर्ग की चयनित महिलाओ का अपेंडिस, हार्निया तथा बच्चादानी ऑपरेशन के लिए रामाश्रय परिवार ने निशुल्क व्यवस्था की है। जिसे डॉ. चारू तिवारी द्वारा किया जाएगा। इस पाँचवे स्वास्थ्य एवं परीक्षण शिविर में 1500 से अधिक लोगो ने अपनी बीमारियो की जाँच कर उपचार करवाया। शिविर में उपस्थित बुद्धिजीवियो ने डॉ. निकिता अग्रवाल को एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त होने पर बधाई दी। अतिथियो का स्वागत ट्रस्ट के संस्थापक रमेश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, अजय अग्रवाल सहित रामाश्रय परिवार के सदस्यो ने किया। इस अवसर पर पीएन चौबे, मांगीलाल महाजन, धन्नालाल बिंदल, गिरधर गुप्ता, गौतमसिंह राजपूूत, राजेश अग्रवाल, गिरीश अग्रवाल, प्रीवेन्द्र पंडित, राजीव अग्रवाल, मनोहर कसेरा, शेरसिंह चौहान, शशि जैन, पुलकित विजयवर्गीय, वेदप्रकाश ठाकुर आदि उपस्थित थे। आभार वेभव अग्रवाल ने माना।