श्रीराम द्वारा राम मंदिर में भागवत सप्ताह 7 सितंबर से

देवास। श्री राम द्वारा राम मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 7 सितंबर से प्रारंभ होगा। कथा वाचन महंत स्वामी श्री रामनारायण जी महाराज करेंगे। महेश सोनी ने बताया कि कथा के अंतर्गत कपिल भगवान जन्म वामन जयंती कृष्ण जन्म कंस उद्धार अनंत चतुर्दशी डोल ग्यारस आदि आयोजन होंगे। कथा हेतु सुसज्जित पांडाल बनाया गया है।
प्रतिदिन संत राम सुमिरन जी द्वारा स्वामी रामचरण जी महाराज की वाणी जी का पाठ भी किया जाएगा। रामद्वारा सत्संग मंडल एवं ग्राम लोहारपिपलिया भजन मंडली द्वारा प्रतिदिन सुमधुर भजन कीर्तन का आयोजन भी होगा। 7 सितंबर शनिवार को भागवत महत्तम होगा। कथा का समय दोपहर 1 से 5 रखा गया है। रामद्वारा सत्संग मंडल ने सभी भक्त प्रेमियों से कथा श्रवण करने का आग्रह किया है। कथा का समापन 14 सितंबर शनिवार को होगा।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply