क्यूटेस्ट किड्स कान्टेस्ट 2019 की विजेता बनी
देवास। इंदौर रविन्द्र नाट्यगृह में आयोजित क्यूटेस्ट किड्स कान्टेस्ट 2019 का आयोजन किया गया। जिसमें 4 आयु वर्ग के बच्चों ने भाग लिया । 8 से 12 वर्ष तक के बच्चों के रेम्पवाक में देवास की फलक तलरेजा आर.एस.डी.ए. की छात्रा ने रेम्प पर वाक किया।
देवास की बिटिया फलक पंकज तलरेजा ने सबको पीछे छोडते हुए जीत हासिल कर देवास एवं समाज का नाम रोशन किया। फलक की उपलब्धि पर समाजजनों एवं इष्ट मित्रों ने बधाई दी।