देवास उज्जैन सहोदया स्कूल्स काॅम्प्लेक्स के तहत विगत
उज्जैन स्थित राॅकफोर्ड एकेडमी में अंगे्रजी वाद-विवाद प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। इस प्रतियोगिता में वाद-विवाद का विषय
‘सामाजिक नेटवर्किंग साइट्स हानिकारक है’ यह था ।
इस प्रतियोगिता के अंतर्गत 23 विद्यालयों के 46 प्रतियोगियों ने भाग लिया । भोपाल रोड़ स्थित सेन थाॅम एकेडमी से कक्षा 9वीं की श्रेया गुप्ता एवं कक्षा 12वीं की प्राजक्ता शिरोलकर ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लेकर संबंधित विषय के पक्ष एवं विपक्ष में अपने विचार तर्कसहित प्रस्तुत किये। आत्मविशवास, उच्चारण, गति एवं समयसीमा जेैसे बिंदुओं पर अपनी प्रस्तुतियों को निखारते हुए दोनों ही छात्राओं ने सराहनीय प्रस्तुतियाॅं देकर संस्था का नाम रोशन किया ।
प्राजक्ता शिरोलकर ने प्रथम स्थान तथा श्रेया गुप्ता ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर संस्था को गौरवान्वित किया। दोनों ही विजेता विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न एवं
प्रमाण पत्र के साथ ससम्मान नवाजा गया।
इनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन, प्राचार्य, शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों ने बधाइयाॅं दी।