अनंत चौदस पर महाआरती, गुलाल महोत्सव व भण्डारा सम्पन्न
देवास। श्री सिद्धी विनायक भक्त मंडल द्वारा नागदा स्थित अत्यंत प्राचीन श्री सिद्धी विनायक गणेश मंदिर पर अनंत चौदस (अनंत चतुर्थी) के उपलक्ष्य में विभिन्न आयोजन हुए। 12 सितंबर को गणेशोत्सव के समापन एवं अनंत चौदस के उपलक्ष्य में मंदिर में पुजारी मनीष दुबे द्वारा भगवान श्रीगणेश का भव्य एवं आकर्षक श्रृंगार किया गया। प्रातः 9 बजे महाआरती हुई।
तत्पश्चात मंदिर प्रांगण में भक्तो द्वारा गुलाल महोत्सव खेला गया। महोत्सव पश्चात विशाल भण्डारा प्रारंभ हुआ, जिसमें हजारो भक्तो ने प्रसादी गृहण की। रिमझिम बारीश में भी मंदिर में प्रातरू से ही दर्शन के लिए भक्तो का तांता लगा रहा। प्रातरू 10 बजे से प्रारंभ हुआ भण्डारा जो देर शाम तक चलता रहा।