रिश्ते बनेंगे तो रास्ते अपने आप मिल जाएंगे – सुनील सिंघी

भरत चौधरी युवक महासंघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष मनोनीत
देवास। श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर के ट्रस्टी एवं पूर्व एल्डरमेन भरत चौधरी को अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक युवक महासंघ का प्रादेशिक उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। यह पदभार सोपते हुए महासंघ के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंघी ने भरत चौधरी को मोतियों की माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में युवक महासंघ के प्रदेश एवं देश के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे।
अपने उद्बोधन में श्री सिंघी ने कहा कि हम सब मिलकर एक दूसरे से जुड़े और एक दूसरे की मदद कर आगे बढ़ें। रिश्ते बनेंगे तो रास्ते अपने आप मिल जाएंगे। रास्ते मिल जाएंगे तो मंजिल पर भी पहुंच जाओगे। संगठन में शक्ति है। हमें अपनी शक्ति का उपयोग समाज, धर्म और देश हित के लिये करना चाहिये। इसी प्रकार हम हमारी शक्ति का सदुपयोग कर समाज एवं देश को सुदृढ़ एवं सशक्त बना सकते हैं। श्री चौधरी के मनोनयन पर विजय जैन, दीपक जैन, अजय मूणत, राकेश तरवेचा, शैलेंद्र चौधरी, अतुल जैन, अशोक जैन मामा, विलास चौधरी, नरेंद्र जैन, राजेंद्र जैन, सुशील कुमार बम, सुधीर जैन, चंद्रशेखर जैन, अनूप शेखावत, वीरेंद्र जैन, संजय कटारिया, मनीष जैन, गौरव जैन भोमिया जी, अंकित जैन, नितिन जैन मानव, राजेश जैन, वैभव जैन, सानिध्य जैन, विकास जैन, यश जैन, रितेश सेठिया, मनोज कटारिया आदि ने बधाई प्रेषित की ।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply