देवास। म.प्र. डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन जिला समिति देवास के तत्वावधान में 15 सितम्बर को इंजीनियर्स डे (अभियंता दिवस) सर्किट हाउस पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क इकाई, सर्व शिक्षा अभियान के इंजीनियर साथी उपस्थित थे।
अभियन्ता देवास के कार्यक्रम के पश्चात डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के निर्वाचन इंजीनियर प्रवीण नागर उपप्रांताध्यक्ष, एसडीओ आरईएस महू तथा इंजीनियर मनोज शर्मा संगठन मंत्री एवं सहायक यंत्री ग्रामीण यांत्रिक सेवा खाचरोद निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में निर्वाचन संपन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष इंजी.आनंद गुप्ता लोक निर्माण विभाग, सचिव इंजी. नवीनचंद्र खत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा तथा कोषाध्यक्ष इंजी. प्रदीप जोशी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा चुने गए। उक्त जानकारी इंजी. नवीनचंद्र खत्री सचिव म.प्र. इंजी.एसोसिएशन ने दी।