विधि जायसवाल ने तैराकी प्रतियोगिता में जीते 3 स्वर्ण पदक

देवास। 65 वीं स्कूल स्टेट गेम्स तैराकी प्रतियोगिता भोपाल में 13 से 17 सितंबर तक चली। प्रतियोगिता में देवास की विधि जायसवाल ने भाग लिया और 50 मीटर, 100 मीटर और 200 मीटर फ्रीस्टाइल में 3 स्वर्ण पदक हासिल कर देवास सहित अपने परिवार का नाम गौरवांवित किया।
विधि जायसवाल का नेशनल के लिए चयन हुआ है। विधि अभी अंडर 19 ग्रुप में है। विधि की इस उपलब्धि पर परिवारजन, स्नेहीजन, कोच, प्रशिक्षक सहित ईष्टमित्रो ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply