देवास/ सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी के छात्र-छात्राओं द्वारा प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण के लिये योगदान देते हुए देवास शहर में प्लास्टिक मुक्त डिस्पोजेबल थैलियों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर नगर निगम देवास कीओर से सम्पूर्ण टीम के साथ महापौर श्री सुभाष शर्मा व आयुक्त सुश्री संजना जैन उपस्थित रहे। साथ ही इस अवसर पर म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दिलीप केसरे व अधिकारी भी उपस्थित रहे।
सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी के करीब 250 छात्र-छात्राओं ने व सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी की एन.सी.सी. विंग के छात्र-छात्राओं ने इसअवसर पर रेैली निकालकर करीब 13000 प्लास्टिक मुक्त डिस्पोजेबल थैलियों का वितरण किया। साथ ही सभी छात्र-छात्राओं व नगर निगम, देवास एवं म.प्र. प्रदूषण निंयत्रण बोर्ड द्वारा प्लास्टिक का उपयोग न करने की समझाईश दी गईं व सी.आई.ए. के छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्टर रैली निकालकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
इस कार्यक्रम में सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी के छात्र-छात्राओं के साथ संस्था की तरफ से रीतेश धवल, मंगेश वानखेडे, शषांकमाण्डलेकर, विनय नायर, गौतम शर्मा, श्रीमती अनिता जाधव, श्रीमती राखी रेवाड़ीकर आदि उपस्थित थे।
यह जानकारी देते हुए सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी की प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह व निदेशक श्री चरनजीत सिंह अरोरा ने बताया कि संस्था की ओर से इस प्रकार के पर्यावरण बचाने के प्रयास छात्र-छात्राओं का सहयोग लेकर हर वर्ष किये जाते हैं व आगामी वर्षो में भी किये जायेंगे।