राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता में चयन सी.आई.ए. के छात्र छात्रा का

सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी के छात्र अक्ष दरक व छात्रा कु. महिमा शुक्ला का चयन राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता हेतु हुआ जो कि म.प्र.की खो-खो टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। उक्त प्रतियोगिता आगामी माह अमरावती (महाराष्ट्र) में होगी।
इसी प्रकार इसी विद्यालय की तीन छात्राए कु. नशरा सिद्धीकी, कु. दीक्षा चैहान एवं कु. सृष्टि नाहर का भी चयन रोप स्कीपिंग की नेशनल चैम्पियनशीप के लिये हुआ हैं। ये तीनों छात्राए भी म.प्र. की रोप स्कीपिंग चैम्पियनशीप का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह प्रतियोगिता आगामी माह भुवनेश्वर (उड़ीसा) में होगी।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह एवं निदेशक श्री चरनजीत सिंह अरोरा ने सभी खिलाड़ियों व उनके कोच श्री गजेन्द्र ठाकुर व विनय नायर को शुभकामनाएॅं देते हुए बधाई प्रेषित की।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply