सेन थाॅम एकेडमी की शिक्षिका श्रीमती निशा मुरझानी को शिक्षा रत्न का सम्मान

भोपाल रोड़ स्थित सेन थाॅम एकेडमी में कार्यरत शिक्षिका श्रीमती निशा मुरझानी को अशासकीय शिक्षण संस्था संचालक संघ- देवास द्वारा षिक्षा रत्न से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान सेंट्रल इंडिया एकेडमी में विगत दिनांक 30.09.2019, सोमवार को श्री मनोज राजानी-षहर कांग्रेस अध्यक्ष एवं श्री सुभाष शर्मा-देवास महापौर द्वारा दिया गया। यह सम्मान उन्हें षिक्षा क्षेत्र में श्रेष्ठ एवं सराहनीय भूमिका निभाने के उपलक्ष्य में दिया गया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply