महापौर, आयुक्त द्वारा पॉलिथीन मुक्त शहर की शपथ दिलाई

देवास। स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 अंतर्गत शहर को पॉलिथीन मुक्त रखने हेतु स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत नगर निगम प्रांगण में महापौर सुभाष शर्मा, आयुक्त संजना जैन द्वारा निगम अधिकारियों, कर्मचारियों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं कर, कपड़े की थैली का उपयोग करने तथा न गंदगी करेंगे, न ही किसी को करने देंगे की शपथ दिलाई गई।
महापौर, आयुक्त ने उपस्थितजनों से कहा कि वे स्वयं के साथ ही अपने परिवार के सदस्यों तथा अपने क्षेत्रों के रहवासियों को भी पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने एवं रियासकलेबल बैग का उपयोग करने हेतु प्रेरित करेंगें। उन्हें समस्त निगम अधिकारियों कर्मचारियों को एनजीओ के माध्यम से रिसायकलेबल बेग वितरित कर इसका उपयोग करने हेतु स्वयं तथा अपने अपने क्षेत्रों के रहवासियों को उपलब्ध करवाकर इसका उपयोग करने हेतु भी प्रेरित करने हेतु कहा। शपथ कार्यक्रम में निगम नेता प्रतिपक्ष विक्रम पटेल, मेयर इन काउंसिल सदस्य यशवंत हरोडे, अपर आयुक्त आर.पी.श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त शिवि उपाध्याय, राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक, प्रभारी कार्यालय अधीक्षक राजकुमारी शर्मा, सहायक यंत्री आसीम शेख, मुनव्वर बेग, सौरभ त्रिपाठी, निज सहायक तुराब खान पठान, लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग, कमलेश पाठक, विशाल जगताप, रविन्द्रसिंह ठाकुर, राजू सांगते सहित निगम अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply