अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर रहवासी संघ ने पॉलीथिन से मुक्ति की ली शपथ व वृद्ध महिला का किया सम्मान

देवास। रहवासी संघ कालानी बाग के नागरिकों ने अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर संयोजक मांगीलाल मालवीय के सौजन्य से कालानी बाग निवासी वृद्ध महिला रजनी पुराणिक का शाल व मोती की माला पहनाकर सम्मान किया। संगठन के संस्थापक आर.पी. अग्रवाल, छगनलाल खण्डेलवाल ने उन्हें सम्मानित किया।
संयोजक मांगीलाल मालवीय ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर रहवासी संघ कालानी बाग के कई सदस्यों ने प्रधानमंत्री की अपेक्षा के अनुरूप देश को पोलिथिन मुक्त बनाने की कड़ी में सकारात्मक पहल करते हुए उपस्थित समस्त सदस्यों को एक एक कपड़े की थैली देकर यह संकल्प दिलाया कि हम पॉलिथिन का उपयोग नहीं करेंगे तथा दूसरों को भी इसका उपयोग नहीं करने के लिये प्रेरित करेंगे। वार्ड पार्षद पूर्णिमा खंडेलवाल ने भी वृद्धजनों के प्रति अपने दायित्व का महत्व प्रतिपादित किया। इंजी एस.के. दुबे नेे अपने उद्बोधन में कहा कि कपडे की थैली का वितरण एक अच्छी पहल है। हम आज से ही पॉलिथिन का उपयोग त्याग देंगे। कार्यक्रम में चंद्रकांता सोलंकी, राधा खण्डेलवाल, रजनी पुराणिक, पूर्णिमा खंडेलवाल, कृष्णा सोनी, सी.एल. खण्डेलवाल, आर.पी. अग्रवाल, एम.डी महाजन, एस एन पंचोली, एस के दुबे, बाबूलाल मालवीय, विक्रम सूर्यवंशी, देवेन्द्र पांचाल, एन.आर. परमार, जयंत राठौर, पी.सी. सूर्यवंशी, ओमप्रकाश सोलंकी, मांगीलाल मालवीय, सोहन पांचाल, एस.के. बैस, संतोष वडनेरे आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में ओ.पी. सोलंकी एवं सुशीला कौशल का विशेष सहयोग रहा। अंत में आभार संघ की सक्रिय सदस्य कृष्णा सोनी ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply