द हिमालय एकेडमी में 1250 व्यक्तियों का हुआ स्वास्थ परीक्षण

देवास। द हिमालय एकेडमी विश्रामबाग, राधागंज, देवास में 5 अक्टूबर शनिवार को 800 विद्यार्थियों एवं 450 अभिभावकों का अमलतास हॉस्पिटल के विशेषज्ञों द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। नेत्र परीक्षण डॉ. अजय जी सक्सेना, सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण डॉ. शोभना भाबर एवं महिला स्वास्थ्य परीक्षण डॉ. अर्चना मालवीय तथा दंत परीक्षण दंत रोग विशेषज्ञ चेतन जोशी श्री डेन्टल क्लीनिक देवास द्वारा किया गया। विद्यालय के विद्यार्थिंयों द्वारा अभिभावकों एवं विद्यार्थियों का ब्लड एवं शुगर टेस्ट भी किया गया।
संस्था प्राचार्य प्रतीक्षा राठौर ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शीतला पटले सी.ई.ओ. जिला पंचायत देवास, आर.के. सक्सेना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, दिनेश चौधरी बी.आर.सी. देवास, राजेश खत्री अशासकीय शिक्षण संस्था अध्यक्ष, आलोक पायलट एवं विशाल शर्मा उपस्थित रहे। शीतला पटले सी.ई.ओ. जिला पंचायत देवास ने ब्लड टेस्ट करवाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। शीतला पटले सी.ई.ओ. जिला पंचायत देवास ने अपने उद्बोधन में कहा कि चिकित्सा और शिक्षा मानव जीवन की महत्वपूर्ण अवयव है। विद्यालय प्रबंधन द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन निश्चित रूप से विद्यार्थियों एवं बच्चों के लिए अत्यन्त उपयोगी साबित होगा। बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल भी महत्वपूर्ण है जिससे बच्चे का शारीरिक विकास हो सके एवं आर.के. सक्सेना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, देवास ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों के सर्वांगिण विकास में माता-पिता एवं शिक्षक की अहम भूमिका होती है। बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण का सुव्यवस्थित प्रबंधन करने से स्वस्थ समाज का निर्माण होगा।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply