महू आर्मी देवास रन में रहेगी आकर्षण का केंद्र

देवास रन में उत्साह से कई लोगो ने किया अपना रजिस्ट्रेशन
देवास/ एसोसिएशन ऑफ़ इंडस्टीज देवास और एकडेमी ऑफ़ इंदौर मेराथन द्वारा आयोजित देवास रन में रजिस्ट्रशन के लिए देवास ही नहीं अपितु इंदौर, खंडवा, रतलाम, भोपाल, उज्जैन के लोग भी ऑनलाइन रजिस्ट्रशन कर रहे हे । साथ ही इसमें विशेष रूप से महू आर्मी भी शामिल होगी जो की एक आकर्षण का केंद्र रहेगी।
देवास रन 13 अक्टूबर रविवार को आयोजित होगी । यह दौड़ 5 कि .मी . और 10 कि. मी . की रहेगी । जो की कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम से शुरू होगी। जिसमे 5 कि .मी . की फ़ीस 250 रुपये और 10 कि. मी की फ़ीस 350 रुपये रहेगी। हिस्सा लेने वाले हर प्रतिभागी को प्रबंधन द्वारा मेडल्स, बिब, टी -शर्ट , इ-सर्टिफिकेट और रेफ्रेशमेंट्स की व्यवस्था रहेगी। साथ ही 10 कि. मी में जितने वाले प्रतिभागी को केटेगिरी के हिसाब से कुल 18 इनाम दिए जायेगे।
देवास रन में इनका विशेष सहयोग हे।
देवास में रन में मिडिया पाटर्नर पत्रिका हे साथ ही विशेष सहयोग अमलतास हॉस्पिटल, रौशनी आई केयर, आई. सी.आई. लोम्बार्ड , एच. डी. एफ. सी. बैंक , रोका, सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी, विनर्स, आयसर , गेबरियल, यजत इवेंट्स का हे ।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply