देवास/ एसोसिएशन ऑफ़ इंडस्टीज देवास और एकडेमी ऑफ़ इंदौर मेराथन द्वारा आयोजित देवास रन में देवास प्रशासन और कई संस्थाओ का योगदान रहा। जिसमे देवास की संस्थाओ जैसे रोटरी क्लब, एस.बी.आई. बैंक, एल. आई.सी., जुनेजा इलक्ट्रोनिक्स, खुराना हीरो, छाबड़ा ऑटोलिंक लिमिटेड, संस्कार हॉस्पिटल ने आयोजन के समय पुरे मार्ग पर दौड़ने वाले प्रतिभागियों के लिए पानी और एनर्जी ड्रिंक की व्यवस्था की और साथ ही दौड़ने वालो का हौसला भी बढ़ाया।
प्रतिभगियों का हौसला जब और चार गुना होगया जब उन्होंने अपने बीच महू से आए आर्मी नौजवानो को देखा। सभी लोगो ने वन्दे मातरम बोल कर उनका स्वागत किया।
नगर निगम देवास द्वारा सभी प्रतिभागियों से प्लास्टिक मुक्त भारत की शपथ दिलवाई व् कपडे से निर्मित बेग वितरित किये। साथ ही देवास प्रशासन का भी देवास रन में पूरा सहयोग रहा जिस कारण यह दौड़ सफल हुई ।
देवास रन में मिडिया पाटर्नर के रूप पत्रिका था साथ ही विशेष सहयोग अमलतास हॉस्पिटल, रौशनी आई केयर, आई. सी.आई. लोम्बार्ड , एच. डी. एफ. सी. बैंक , रोका, सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी, विनर्स, आयसर , गेबरियल, यजत इवेंट्स का रहा ।
एसोसिएशन ऑफ़ इंडस्टीज देवास द्वारा देवास रन में सहयोग प्रदान करने वाली सभी संस्थाओ और देवास प्रशासन ओर सभी नागरिको का आभार व्यक्त किया।