फायर फाइटिंग ड्रील का आयोजन किया फैथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल में

फैथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल देवास द्वारा कक्षा 4 से 11 तक के बच्चों के लिए फायर फाइटिंग ड्रील का आयोजन किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य श्रीण् पंकज किटूकले द्वारा बताया गया की फायर फाइटिंग ड्रील का आयोजन फायर इंस्पेक्टर एम्.सी.
मीणा CISF फायर, बैंक नोट प्रेस देवास के तत्वाधान में किया गया। उक्त ड्रील एम्.सी. मीणा एवं उनकी टीम द्वारा आग लगने व उनके प्रकार व उन पर किस तरह से नियंत्रण पाया जा सकता हैं द्य इस पर विस्तार से चर्चा कर उसका लाईव डेमो एम्.सी. मीणा के साथ आये हुए सहकर्मियों के द्वारा किया गया।
साथ ही उपस्थित शिक्षक एवं छात्रों को किसी प्रकार का कोई संशय न रह जाये इसलिए शिक्षकों एवं छात्रों के मध्य से कुछ लोगों को बुला कर विभिन्न प्रकार के अग्निशमन यंत्र का उपयोग करवाया गया। सभी उपस्थित शिक्षक व छात्रों ने इस गतिविधि में बढ़.चढ़ कर हिस्सा लिया। इस गतिविधि का विद्यालय में करवाने का उद्देश्य छात्रों को आग जनि के वक्त परिस्तिथियों में खुद को परिवार को औंर दुसरो को कैसे सुरक्षित रखा जाए यह सिखाना हैं।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply